नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) SC Order For Kejariwali : सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पिछले दिनों चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी। उनकी अंतरिम जमानत 1 जून की ख़तम हो जाएगी जिसके बाद केजरीवाल को 2 जून को आत्म समर्पण करना होगा। केजरीवाल ने अपनी जमानत को 7 दिन और बढ़ाने के लिए जाचिका दर्ज की थी पर सुप्रीम कोर्ट ने इस जाचिका पर सुनवाई करने से इंकार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के सामने सवाल रखा है के पिछले हफ्ते बेंच के एक सदस्य जस्टिस दीपांकर दत्ता वेकेशन बेंच में थे तो उन्होंने यह बात मेंशन क्यों नहीं की ? इसके बाद इस मामले को भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड के पास भेज दिया गया है।
SC Order For Kejariwali
केजरीवाल की तरफ से पेश हुए सीनियर एडवोकेट मनु सिंघवी ने कहा के केजरीवाल को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए सात दिन का समय देना चाहिए। केजरीवाल ने कहा के टेस्ट कराने के बाद वो 9 जून को सरेंडर कर देंगे। एडवोकेट सिंघवी ने जरूरत का हवाला देते हुए बेंच से गुजारिश की है के वो इस मामले की जितना जल्द हो सके सुनवाई करे क्योंकि केजरीवाल के आत्म समर्पण में कम समय रह गया है। बेंच ने कहा के इसका फैसला मुख्या न्यायाधीश करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------