नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Sajjan Kumar will be sentenced today : सिख विरोधी दंगों में दोषी ठहराए गए सज्जन कुमार की सजा पर आज फैसला सुनाया जाएगा। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार को इस दोषी ठहराया है। दोषी ठहराने के बाद अब उनकी सजा पर 18 फरवरी को बहस होने वाली है। 18 फरवरी को अदालत इस पर विचार करेगी कि सज्जन कुमार को कितनी सजा दी जाए।
Sajjan Kumar will be sentenced today : स्पेशल जज कावेरी बावेजा सजा देने के मामले पर सुनवाई करेंगी। इससे पहले कोर्ट ने 31 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामला 1 नवंबर, 1984 का है, जिसमें पश्चिमी दिल्ली के राज नगर में सरदार जसवंत सिंह और सरदार तरुण दीप सिंह की हत्या कर दी गई थी। शाम को करीब चार-साढ़े चार बजे दंगाइयों की भीड़ ने पीड़ितों के राज नगर इलाके स्थित घर पर लोहे के सरियों और लाठियों से हमला कर दिया था। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक इस भीड़ का नेतृत्व सज्जन कुमार कर रहे थे, जो उस समय बाहरी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------