
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Modi Playing Manjeera : PM मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे. रविदास मंदिर में PM मोदी ने दर्शन के बाद वहां मौजूद महिलाओं संग कीर्तन में हिस्सा लिया और मंजीरा भी बजाया. PM मोदी ने मंगलवार को ही बताया था कि वह आज दिल्ली के करोलबाग स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचेंगे. वह यहां से जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे. इससे पहले सुबह पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने वहां स्थित रविदास मंदिर में पूजा की थी.
यह भी पढ़ें : Vote without Voter ID – बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप डाल सकते है वोट, जानिए कैसे
CM ने वहां सुबह 4 बजे दर्शन किए थे. इसके अलावा आज UP के CM योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे. रविदास मंदिर में PM मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया. मोदी ने मंजीरा भी बजाया. मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया. पंजाब चुनाव के लिहाज से सभी राजनेता दलित समुदाय को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रविदास जयंती के मौके पर अलग-अलग मंदिर पहुंचने वाले हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी होने हैं. पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था. चुनाव आयोग ने रविदास जयंती को ध्यान में रखकर ही चुनाव की तारीख को बदलकर 20 फरवरी कर दिया.
Very special moments at the Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi. pic.twitter.com/PM2k0LxpBg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
PM Modi Playing Manjeera : इसकी मांग CM चन्नी ने खुद उठाई थी, जिसका समर्थन तमाम राजनीतिक पार्टियों ने किया था. पंजाब के CM चन्नी ने आयोग से चुनाव तारीखें आगे बढ़ाने की मांग की थी. CM चन्नी के अलावा BJP, BSP और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी ने भी तारीखें बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा था. पंजाब में संत रविदास के काफी संख्या में अनुयायी हैं. 16 फरवरी को रविदास जयंती के मौके पर पंजाब से बड़ी संख्या में लोग वाराणसी जाते हैं. लंबे सफर की वजह से लोग पहले ही निकल जाएंगे. ऐसे में वे वोट नहीं डाल पाएंगे, जो ठीक नहीं होगा. बनारस के ही सीरगोवर्धन गांव में संत रविदास का जन्म हुआ था. यहां हर साल रविदास जयंती पर समारोह होता है. इसमें शामिल होने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु आते हैं.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











