जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Modi Birthday : भारतीय जनता पार्टी पंजाब हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिवस को सेवा प्रकल्प पखवाड़े के रूप में मनाएगी। इस संबंध में आज जालंधर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश भर से भाजपा पदाधिकारियों, जिसमें प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के सदस्य, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, सभी जिलाध्यक्ष एवं सभी मोर्चा अध्यक्षों ने भाग लिया। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा के साथ मंच पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीमंत्री श्रीनिवासुलू, भाजपा राष्ट्रीय सचिव तथा पंजाब सह-प्रभारी डॉ. नरेंदर सिंह रैना, केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, भाजपा प्रदेश महसचिव जीवन गुप्ता, राजेश बागा, डॉ. सुभाष शर्मा, दयाल सिंह सोढ़ी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें : NOC Online for Properties : मान सरकार ने जारी किया पोर्टल, अब लोगों को घर बैठे मिलेगी NOC
अश्वनी शर्मा ने कार्यक्रम में डॉ. नरेंदर सिंह रैना को दोबारा पंजाब के सह-प्रभारी नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दीं। शर्मा ने बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यक्रर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरे प्रदेश भर मनाया जाएगा। इसके तहत 17 सितंबर से लेकर 02 अक्तूबर तक समाजिक सेवा प्रकल्प पखवाड़ा मनाया जाएगा। शर्मा ने कहा कि आज विश्व केसभी अग्रणी देश प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का लोहा मान रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत को पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था वाला देश बना दिया है। इसके लिए पंजाब वासीयों की तरफ से पंजाब भाजपा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का धन्यवाद करती है। शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उप्स्लक्ष्य पर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए सेवा कार्यों को अपने-अपने ईलाके में पूरे तन-मन से करने का आह्वान किया। शर्मा ने इस अवसर पर 2 अक्तूबर के बाद के प्रदेश भर में होने वाले प्रदेश भाजपा के कार्यक्रमों के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की।
PM Modi Birthday : संगठन महामंत्री श्रीनिवासुलू ने इस अवसर पर आगामी दिनों में प्रदेश भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूप-रेखा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी तथा उनसे सुझाव लिए तथा संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी लिए। दयाल सिंह सोढ़ी ने इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्त्ता पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगें। 17 सितबंर को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप के नेतृत्व में प्रदेश भर में भाजयुमों कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। 18 सितंबर को मेडिकल सैल के प्रदेश संयोजक रणवीर कौशल के नेतृत्व में प्रदेश भर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन होगा। 19 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसविंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के व्यक्तितव पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होंगी। 20 व 21 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार वेरका के नेतृत्व में प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित होंगें।
22 सितंबर को ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर बिट्टा के नेतृत्व में प्रदेश भर में कैच द रेन अभियान के तहत जल सरंक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगें। 23 सितंबर को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश राठौर के नेतृत्व में प्रदेश भर में वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगें। 24 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंगला के नेतृत्व में प्रदेश भर में दिव्यंगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगें। 25 सितंबर को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीन बंसल के नेतृत्व में प्रदेश भर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के कार्यक्रम आयोजित होंगें। 26 सितंबर को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अशोक भारती के नेतृत्व में प्रदेश भर में विविधता में एकता उत्सव (एक भारत-श्रेष्ठ भारत) के कार्यक्रम आयोजित होंगें। 27 सितंबर को प्रदेश भाजपा सचिव राजेश हनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी को शुभकामनाएं एवं अभिनंदन पत्र संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगें। 28 सितंबर को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एस. एस. चन्नी के नेतृत्व में प्रदेश भर में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगें।
PM Modi Birthday : 29 सितंबर को प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती मोना जैसवाल के नेतृत्व में प्रदेश भर में कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल लगा कर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा। 30 सितंबर को प्रदेश प्रकोष्ठों के प्रभारी जतिंदर कालड़ा के नेतृत्व में प्रदेश भर में नि:क्षय मित्र कार्यक्रम (टी.बी. मुक्त भारत) के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। 01 अक्तूबर को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता दर्शन सिंह नैनेवाल के नेतृत्व में प्रदेश भर में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के तहत लाइफ प्रो-प्लेनेट पीपल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। 02 अक्तूबर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश धीमान के नेतृत्व में प्रदेश भर में गाँधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। दयाल सिंह सोढ़ी ने सभी को इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। सुभाष शर्मा ने इस अवसर पर 2024 के लोकसभा चुनाव संबंधी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित प्रवास योजना के तहत प्रदेश के जिलों के लिए नियुक्त राष्ट्रीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रमों के बारे में जिलाध्यक्षों से जानकारी हासिल की तथा 02 अक्तूबर के बाद फिर से आगामी प्रवास कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने कहा कि 02 अक्तूबर के बाद पंजाब के प्रत्येक जिले में हर 15 दिन बाद उस जिले में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लगाए गए प्रभारी नेता वहां पहुँचेंगें और चुनाव संबंधी बैठकें करेंगें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------