
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Alert of Covid : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एक हफ्ते के भीतर ही कोरोना के मामले 150 से बढ़कर 300 के पार पहुंच गए हैं. इस लिहाज से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार एक हफ्ते के भीतर दोगुनी हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को 325 नए कोरोना मरीज मिले, वहीं राहत की बात यह रही कि कोई मौत नहीं हुई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) अगले सप्ताह 20 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक करेगा. इस बैठक में दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय और मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने पर चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें : Modi Inaugurates Pradhanmantri Sangrahalaya – PM मोदी ने किया नए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन, खरीदा पहला टिकट
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं. उपराज्यपाल की बैठक में जरूरत के हिसाब से उचित कदम उठाने का निर्णय लिया जाएगा. इसी बैठक में मास्क को अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया गया. ज्यादातर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क अनिवार्य करने का फैसला भी DDMA की बैठक में लिया जा सकता है. कोरोना की पिछली लहरों की तरह एक बार फिर स्कूल-कॉलेजों में बच्चों के संक्रमित होने के मामले भी सामने आने लगे हैं. जानकारों का कहना है कि अगर चौथी लहर आती भी है तो यह ज्यादा घातक नहीं होगी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इससे कोरोना जानलेवा नहीं होगा.
New Alert of Covid : ये निर्णय लिए जा सकते हैं –
- बाजार में अनिवार्य हो सकता है मास्क
- सिनेमा हॉल में भी बढ़ सकती है सख्ती
- मेट्रो में भी सफर के दौरान मास्क अनिवार्य किया जा सकता है
- कार्यालयों में भी मास्क लगाने के लिए कहा जा सकता है
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




