नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- LPG Cylinder : सरकार ने अब घरेलू गैस सिलिंडर का कोटा तय कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक घरेलू गैस ग्राहक अब एक साल में केवल 15 बार ही गैस सिलिंडर को रिफिल करा सकेंगे। एक महीने में दो से अधिक सिलिंडर नहीं ले पाएंगे। नए आदेश के बाद उन घरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जहां साल में 15 से अधिक सिलिंडरों की खपत होती थी।
यह भी पढ़ें : Supreme Court On Abortion : सभी महिलाएं सेफ अबॉर्शन की हकदारः सुप्रीम कोर्ट
LPG Cylinder : ऑल इंडिया इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित के अनुसार अब घरेलू गैस उपभोक्ता एक साल में सिर्फ 15 सिलिंडर ही रिफिल करा सकेंगे। अगर किसी घरेलू गैस ग्राहक को एक साल में 15 से अधिक सिलिंडर लेने हैं, तो उसके लिए तेल कंपनी के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।