नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम केजरीवाल इस बाबत किए गए ट्वीट में कहा है कि दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किए जाने को लेकर कई बातें की जा रही हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में ये बातें आई हैं कि दिल्ली सरकार एक बार फिर से राजधानी में लॉकडाउन लागू करने की योजना बना रही है। लेकिन मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ आज हुई। उच्च स्तरीय बैठक के बाद ष्टरू केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की है।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की बातें सामने आ रही थीं। खासकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आला अफसरों की बैठक के बाद इस तरह की बातों की चर्चाएं आम थीं। इसके मद्देनजर ही मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए दिल्लीवासियों के सामने लॉकडाउन के बारे में स्थिति स्पष्ट की है। सीएम ने साफ तौर पर एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की बात को खारिज कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------