नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Farmers Protest : आज किसानों के दिल्ली चलो मार्च की वजह से सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. किसानों के इस ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। वहीं, शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने मॉक ड्रिल की, जहां पंजाब की तरफ आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में भगदड़ मच गई।
केंद्र के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले किसान संगठन MSP की गारंटी की मांग कर रहे हैं। साथ ही किसान संगठन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने पर अड़े हैं। किसानों की पेंशन और ऋण माफी भी इस आंदोलन का बड़ा मुद्दा है। साथ ही किसान संगठन पिछले आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं।
Farmers Protest : अंबाला के पास शंभू में पंजाब के साथ लगती सीमा को सील कर दिया गया है। वही, 7 जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है। आंदोलन के चलते ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर लगे ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी हो रही है।
किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से कंक्रीट और सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई है। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालांकि भारी संख्या में किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, जिसके बाद भगदड़ के हालात बन गए हैं। उसके बाद किसानों को 200 मीटर तक पीछे खदेड़ दिया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली में कई जगहों पर धारा 144 लागू हैं।
Farmers Protest : शंभू बॉर्डर पर पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है। दरअसल किसान लगातार दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं। इसके लिए पुलिस ड्रोन के जरिए लगातार टियर गैस के गोले दाग रही है ताकि फतेहगढ़ साहिब से चले ट्रैक्टरों को आगे बढ़ने से रोका जाए। हरियाणा पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले रही है। उन्हें बस में बैठाकर अन्य जगहों पर ले जाया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------