नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- DUSU election… दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव शुरू हो गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट से चुनाव की परमिशन मिलने के बाद सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक दो शिफ्ट में वोटिंग हो रही है। गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक शर्त भी रखी थी कि काउंटिंग तब तक नहीं होगी, जब तक कोर्ट इस बात से संतुष्ट नहीं कर देता कि सभी पोस्टर, होर्डिंग और चुनाव प्रचार से जुड़ी सामग्री हटा दी गई है और पब्लिक प्रॉपर्टी पहले की तरह की गई है।
DUSU election… चुनाव में 21 उम्मीदवार मैैदान में उतरे हैं. मगर बीच मतदान यहां हंगामा हो गया जब NSUI के उम्मीदवार एक टीचर इंचार्ज से जा भिड़े। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के छात्र फीस की रसीद और आईडी कार्ड दिखाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट कर सकेंगे, इसके अलावा जो छात्र दूसरे वर्ष के हैं, वह आईडी कार्ड दिखाकर मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव के परिणाम के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कल यानी 28 सितंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और शाम होते-होते रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------