नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : ऑनलाइन ठगी (Cheating online) की वजह से लोग मोबाइल का मैसेज (Mobile message) नहीं पड़ते है। मैसेज (message) को भी इग्नोर कर देते है। ऐसा करना भी खाताधारकों (Account holder) को नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर बैंक (Bank) से प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) में शामिल होने का एसएमएस (SMS) मिले तो उसे एकदम इग्नोर मत कीजिएगा, क्योंकि इन दो पॉलिसी (Policy) में कम से कम प्रीमियम में लाइफ इन्शुरन्स (Life Insurance) और एक्सीडेंट डेथ/विकलांगता बीमा कवर (Accidental Death/Disability Insurance Cover) मिलेगा। ये दोनों कवर 2-2 लाख रुपए तक के होंगे। इन पॉलिसी (Policy) का टर्म 1 जून से शुरू होता है तो इन दिनों बैंक (Bank) लोगों को ये पॉलिसी (Policy) लेने के लिए प्रमोशनल एसएमएस (Promotional SMS) और ईमेल (EMail) भेज रहे हैं।
सिर्फ 330 रुपये सालाना प्रीमियम (Annual premium) देकर इसमें एनरोल हो सकते हैं। आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर (Insurance cover) मिलेगा। इसकी मियाद साल भर रहती है। इसे हर साल रिन्युअल (Renewal) कराया जाता है। ध्यान रहे कि पॉलिसी (Policy) लेने के लिए बैंक (Bank) में खाता होना चाहिए। इस पॉलिसी (Policy) को लेने के बाद बैंक (Bank) आपसे हर साल इसे रीन्यू कराने को याद (remind) कराएगा। 18 से 50 साल तक के लोग इस पॉलिसी (Policy) को ले सकते हैं। यह स्कीम एलआईसी (LIC) और प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस (Private Life Insurance) कंपनी की तरफ से ऑफर की जा रही है।
ऐसे मिलेगा Claim
खाताधारकों (Account holder) की मृत्यु हो जाने की स्थिति में नॉमिनी (Nominee) को क्लेम फॉर्म (Claim form) भरकर और साथ में मृत्यु प्रमाण-पत्र (Death certificate) उस बैंक (Bank) में जाकर देना होता है जहां खाताधारकों (Account holder) का सेविंग बैंक अकाउंट (Saving bank account) है। इस पर नॉमिनी (Nominee) को 2 लाख रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। इस योजना में दो लाख रुपए तक का एक्सीडेंट डेथ/विकलांगता बीमा कवर (Accidental Death/Disability Insurance Cover) मिलता है। यह पॉलिसी (Policy) 1 साल के लिए है। दोबारा रीन्यू कराने के लिए प्रीमियम अदा करना होगा। इसका सालाना प्रीमियम सिर्फ 12 रुपए है। यह पॉलिसी (Policy) कवर 1 जून से 31 मई तक चलता है। बाकी शर्तें प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) जैसी हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------