नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) पुलिस ने मुझे और मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा ये शब्द हैं दिल्ली के मुखर्जी नगर में ऑटो चलाने वाले ड्राइवर सरबजीत सिंह के हैं जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज में कहीं सरबजीत सिंह तलवार लेकर पुलिस के पीछे भागते हैं। तो कहीं पुलिस वाले सरबजीत को पीटते हुए दिखाई देते हैं। इस घटना के तीन दिन बाद बीबीसी ने सरबजीत से मुलाकात की उस दौरान उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। उनके अनुसार उनका और उनके बेटे का दर्द से बुरा हाल है। उन्होंने हमें बताया कि हमने पुलिस से बचने की काफी कोशिश की लेकिन पुलिस ने हमें बख़्शा नहीं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सरबजीत सिंह ने पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला किया। जबकि सरबजीत सिंह की दलील है कि पुलिस ने पहले हमसे अभद्र व्यवहार किया और फिर उनके बेटे और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पहली एफआईआर सरबजीत के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला करने के लिए हुई है जबकि दूसरी एफआईआर उन पुसिलकर्मियों के खिलाफ की गई है जिन पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।इस मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। घटना दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की है जहां पर 16 जून को ऑटो चालक सरबजीत सिंह और उनके 15 साल के बेटे की पहले दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ बहस हुई फिर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------