
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Delhi Voting : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, राहुल गांधी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी वोट डाल चुके हैं। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन II स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में मतदान किया।
उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मतदान करें। सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए है, इसलिए आपको स्वयं निर्णय लेना चाहिए और आकर मतदान करना चाहिए। मेरा मानना है कि सरकार लाना या बदलना पूरी सहिष्णुता के साथ किया जाना चाहि। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।” उत्तर पूर्वी जिले में अभी तक सबसे ज्यादा 10.70 फीसदी मतदान हुआ है। जिले की दो विधानसभा मुस्तफाबाद और सीलमपुर में क्रमशः 12.43,11.02 फीसदी मतदान हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




