नई दिल्ली (वंदना वर्मा) Delhi Narela Factory Fire : दिल्ली के नरेला स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार तड़के आग लग गई। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में मौजूद तीन मजदूरों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। आग लगने का कारण बॉयलर में हुआ ब्लास्ट बताया जा रहा है। रात करीब 3 बजे बॉयलर फट गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में घायलों को हॉस्पिटल दाखिल किया गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दिल्ली फायर सेवा के दमकल कर्मियों ने आग पर काफी देर तक मशक्कत के बाद काबू पा लिया है। अब आग को पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है।
Delhi Narela Factory Fire : शुरुआती जांच के अनुसार, फैक्ट्री में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जा रहा था। इसी दौरान पाइपलाइन से गैस के रिसाव के कारण आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------