Delhi (वीकैंड रिपोर्ट) Delhi Metro Couple Fight Video: दिल्ली के मेट्रो से आए दिन वीडियो वायरल होती रहती है। कभी अश्लील वीडियो तो कभी गाली-गलोच की वीडियो। एक बार फिर एक कपल की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमे वह बच्चों की तरह लड़ रहे हैं। यह वीडियो देख आप भी अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे की कैसे लड़की बोल रही है की मम्मी को बताउंगी। इन सब चीजों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की तरफ से कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है। पर फिर भी लोग बाज नहीं आ रहें हैं अपनी हरकती से।
एक बार फिर से एक कपल का वीडियो वायरल हुआ है। मेट्रो में दोनों खड़े है और लड़के और लड़की की किसी बात पर बहस होती है। लड़की ने एक थैला पकड़ा हुआ है और वह उससे ही लड़के को मारने लग जाती है। लड़का बोलता है की ये पब्लिक प्लेस है। तो लड़की बोलती है तू भी अक्ल से रह। जिसके बाद फिर दोनों एक दूसरे को मारने लगें।
Delhi Metro Couple Fight Video:
Couple get into physical fight in Delhi Metro 🚈 pic.twitter.com/oRaUkpVE55
— Sass (@dlazygirl) May 3, 2024
वीडियो में दिखाया गया है की लड़की लड़के को मार के आगे जाती है तो लड़का उसको बोलता है चल-चल निकल अब वापिस मत आना तो लड़की फिर वापिस आ के जोर से थपड मारते हुए वापिस आती है और फिर लड़का भी थप्पड़ो की बारिश कर देता है। लड़की फिर जोर से थप्पड़ मारती है और बोलती लड़की की इज्जत करनी सीख ले। फिर लड़की बोलती है घर चल मम्मी को बताती हु की आपने कैसे लड़के को जनम दिया है।
वीडियो में दोनों के बीच खूब बहस चल रही थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह वीडियो बना के x पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो बहुत वायरल हो रही है और लोग भी अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर रहें हैं। कोई तो बोला ये तो बच्चों की तरह लड़ रहें है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------