नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Delhi is feeling suffocated… देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। आज कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 को पार कर गया है। जो गंभीर श्रेणी में बदलाव का संकेत है। प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के बाद यह बात सामने आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, कई निगरानी स्टेशनों ने सुबह आठ बजे एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिसमें आनंद विहार- 434, वजीरपुर- 414, जहांगीरपुरी- 413, रोहिणी- 409 और पंजाबी बाग में 404 दर्ज हुआ है।
शहर में रात का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया जा रहा है, क्योंकि सुबह और शाम के समय कोहरा और धुंध छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 382 था, जो पिछले दिन 316 से काफी ज्यादा था।
आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, वजीरपुर और विवेक विहार में एक्यूआई 400 को पार कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------