नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Government Vs LG : आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले से जुड़ा केंद्र का अध्यादेश ‘असंवैधानिक’ है और यह सेवा संबंधी मामलों में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली सरकार को दी गई शक्तियों को छीनने के लिए उठाया गया एक कदम है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार ने यह अध्यादेश लाने के लिए जानबूझकर ऐसा समय चुना, जब उच्चतम न्यायालय अवकाश के कारण बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें : Aryan Khan Drugs Case : शाहरुख खान के बेटे को पकड़ने वाला अफसर पहुंचा सीबीआई दफ्तर, होगी पूछताछ
Delhi Government Vs LG : आतिशी ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ हमवावर अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यह सहन नहीं हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल जी को अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार दे दिया। इस बात को वो बर्दाश्त नहीं कर सके। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने चोर दरवाजे से अघ्यादेश लाया। रात के अंधेरे में यानी 11 बजे अध्यादेश को लागू कर दिया।