नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग के समक्ष अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। जिसमें सिसोदिया ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। सिसोदिया ने हलफनामे में 3443762.25 लाख रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। मनीष सिसोदिया के सामने भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है।
साल 2022 में मारवाह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा जॉइन कर ली थी। सिसोदिया के पास अरविंद केजरीवाल की तुलना में काफी कम संपत्ति है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन करते हुए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 1.73 करोड़ की संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी की संपत्ति भी जोड़ लें तो यह 4.23 करोड़ रुपए है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------