नई दिल्ली/बिजनेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Cylinder Price : LPG सिलेंडर पर बड़ी राहत मिली है. LPG सिलेंडर के रेट में 198 रुपये की गिरावट आई है. महंगाई का स्तर कम होने में मदद मिलेगी. 1 जुलाई को इंडियन ऑयल की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays – July महीने में 14 दिन बंद रहेंगे Bank, चेक करें छुट्टियों की पूरी List
दिल्ली में 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2219 रुपये में मिल रहा था. जिसकी कीमत 1 जुलाई से घटकर 2021 रुपये हो गई है. कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह सिलेंडर 2140 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये और चेन्नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है. तेल कंपनियों की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर में कंपनियों की तरफ से किसी तरह की राहत नहीं दी गई. 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1003 रुपये का मिल रहा है.
LPG Cylinder Price :
इससे पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर 1 जून को 135 रुपये सस्ता हुआ था. पिछले एक महीने के दौरान सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्यादा की कटौती की गई है. मई में सिलेंडर के रेट बढ़कर 2354 रुपये पर पहुंच गए थे. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 19 मई को बदलाव किया गया था.
यह भी पढ़ें : Mukesh Ambani Resign – मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
पिछले दिनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का ऐलान किया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
HTTPS://PLAY.GOOGLE.COM/STORE/APPS/DETAILS?ID=COM.THREEFITECH.DNR_NEWS
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
HTTPS://CHAT.WHATSAPP.COM/KXCXT8MHSIB06CQX3NSDN8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/C/WEEKENDREPORT
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/WEEKENDREPORT/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------