
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Crime News : देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि यहां एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से जरा सी टकरा गई थी। इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और बाद में युवक की हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में हमलावरों की पहचान अमान और रेहान के रूप में की है।
शाहदरा जिला डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि गीता कॉलोनी इलाके में एक हत्या हुई है। मृतक का नाम यश है, जिसकी उम्र करीब 19 साल है। हत्यारों के जो नाम सामने आए हैं, एक तो अमान और दूसरे के नाम रेहान। पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों का भी बयान दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




