नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Crime News : जगतपुरी में नशीला पदार्थ देने से मना करने पर नाबालिग ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। गणेश पार्क मे युवक का खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने शव मिलने के दस घंटे के बाद ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आरोपी नाबालिग की पहचान कर उसे पकड़ लिया। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, “रात 10:39 बजे हमें एक कॉल मिली कि एक 20-22 वर्षीय युवक खून से लथपथ पड़ा है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक शख्स का नाम साजन है, वह जगतपुरी का रहने वाला है। सुबह तीन बजे तक की जांच में यही सामने आया है कि उसे धारदार हथियार से मारा गया है।”
Crime News : पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। वह रात में गणेश पार्क गया था। जहां उसने साजन को बैठा हुआ देखा। उसके पास नशीला पदार्थ था। उसने साजन से नशीला पदार्थ देने के लिए कहा, लेकिन मृतक ने उसे नशीला पदार्थ देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोपी के मुताबिक साजन ने चाकू निकाल कर उसपर हमला करने की कोशिश की। लेकिन उसने साजन से चाकू छीनकर उसपर हमला कर वहां से भाग गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------