नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के अलग-अलग दफ्तर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब दिल्ली मेट्रो के कई कर्मचारी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। डीएमआरसी के मुताबिक, उनके 20 कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ है।
दिल्ली मेट्रो की ओर से बयान में कहा गया कि उनके 20 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इन सभी को कोरोना के कम लक्षण हैं, ऐसे में इनमें लगातार सुधार हो रहा है। दिल्ली मेट्रो के अलावा शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद एक फ्लोर को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है।
continues in Delhi Corona havoc daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab now 20 employees of Delhi Metro positive punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport