नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 792 नए संक्रमित सामने आए हैं। यह संख्या अब तक आए एक दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है। इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 15257 हो गई है।
यह पहली बार है जब दिल्ली में 24 घंटे के अंदर आने वाले संक्रमितों की संख्या न सिर्फ 700 पार कर गई है बल्कि 800 से कुछ ही कम है। इस दौरान कोरोना से 15 मौतें हुई हैं, जिसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 303 पर पहुंच गया है। इसी दौेरान 310 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस वक्त राजधानी में कुल 7690 केस सक्रिय हैं। इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में कुल 2118 मरीज भर्ती हैं, 191 आईसीयू में और 32 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
15 deaths 15 thousand 792 infected in Delhi Corona havoc daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news for the first time in 24 hours jalandhar news news from india news from punjab punjab news total number exceeded weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport