नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : देश में कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से बेकाबू हो गई है। देश में कोरोनावायरस काफी बढ़ रहा है. आज एक बार फिर कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटे में 4,14,188 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3915 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रमण के मामलों की कुल गिनती 2.14 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है.
कोरोना के नए मामलों में उछाल की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं. देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 36 लाख के पार पहुंच गए हैं. पॉजिटिविटी संक्रमण दर 22.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
इतने स्वाथ्य रह चुके है
स्वास्थ्य मंत्रालय के संख्या के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है पिछले 24 घंटे में 3,31,507 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि अब तक कुल 1,76,12,351 लोग संक्रमण से स्वाथ्य रह चुके हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------