नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CM kejariwal New Announcement : आम आदमी पार्टी (AAP) गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक CM Arvind Kejriwal ने कहा कि दिल्ली में करके दिखाया है, अब गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक-एक स्कूल खुलवाएंगे।
यह भी पढ़ें : Sidhu Attacked on Channi Govt. – सिद्धू ने फिर खोला चन्नी सरकार के खिलाफ मोर्चा, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कही बड़ी बातें
CM kejariwal New Announcement : उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला है, गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे। गोवा के अंदर हमारी सरकार बनेगी तो हम बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा कि हम रोजगार देंगे, रोजगार देने में समय लगेगा लेकिन जब तक रोजगार नहीं देते तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे, हर महीने 3000 रुपए देंगे।