चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Sidhu Attacked on Channi Govt. : पंजाब कांग्रेस प्रधान Navjot Singh Sidhu मीडियाकर्मियों से रू-ब-रू हुए और CM Charanjit Singh Channi सरकार पर जमकर हमले किए। Sidhu CM चन्नी सरकार पर हमलों के दौरान विपक्ष के नेता नजर आए। AG व DGP की नियुक्ति पर Sidhu CM चन्नी सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं। Sidhu ने कहा कि CM चन्नी ने AG व DGP पद पर ऐसे लोगों की नियुक्ति की जिन्होंने पंजाब के लोगों को धोखा दिया। एक ने सुखबीर बादल को क्लीन चिट दी और दूसरे ने पूर्व DGP Sumedh Singh Saini को ब्लैंकेट बेल दिलवाई। Sidhu आज DGP Iqbalpreet Sahota के खिलाफ ज्यादा आक्रामक नजर आए।
यह भी पढ़ें : Ag Statment Attacked on Sidhu – एडवोकेट जनरल APS दयोल ने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लिया, आफिस के कामकाज में डाल रहे बाधा
Sidhu Attacked on Channi Govt. : Sidhu ने कहा कि जिस अफसर ने Sukhbir Singh Badal को बेअदबी मामले में क्लीन चिट दी उसे ही DGP लगा दिया गया। इकबालप्रीत सहोता को तत्कालीन DGP Sumedh Singh Saini ने मामले की जांच सौंपी। इस जांच में उन्होंने सुखबीर सिंह बादल को बचाया था। अब CM चन्नी सरकार ने इकबालप्रीत को ही DGP के पद पर बैठा दिया। सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार ड्रग मामले की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से डर रही है। पूछा कि आखिर उन्हें किसका डर है। सरकार को रिपोर्ट को सार्वजनिक करनी चाहिए। Petrol-Diesel पर वैट कम करने के मामले पर सिद्धू ने कहा कि क्या यह हमेशा के लिए है। सिद्धू ने कहा कि अफसरों को चुनना है कि पंजाब कांग्रेस प्रधान को। यह तय करना सरकार का काम है।