नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली मे फैली हिंसा में भीड़ ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान मोहम्मद अनीस का घर जला दिया था। हिंसक भीड़ ने उनके घर में सिलेंडर जला कर फेंक दिया था। बड़ी मुश्किल से पूरा परिवार पैरामिलिट्री फोर्सेज की मदद से वहां से बाहर निकला। अब इस मामले में बीएसएफ ने कहा है कि वह मोहम्मद अनीस की मदद करेगी। बीएसएफ ने कहा है वह अनीस को उनका घर बनाने में भी मदद करेगी।
भीड़ द्वारा की गई हिंसा में अपना सब कुछ खो सके अनीस के घर में इसी साल अप्रैल और मई में शादी थी। बीएसएफ ने फैसला किया है कि वह शादी में भी अनीस की मदद करेगी। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान को शादी के तोहफे के रूप में कल्याण निधि से 5 लाख भी देगा। अनीस की बहन की शादी के लिए भी बीएसएफ के जवान फंड इक_ा करेंगे। बीएसएफ ने इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद अनीस से बात की थी।
BSF will help daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in Delhi violence jalandhar news news from india news from punjab punjab news the soldier weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport who lost everything