नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बॉलीवुड की अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। वह शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में थीं लेकिन जब मुंबई लौटीं तो उन्हें कोविड-19 वायरस के कुछ लक्षण महसूस हुए। इसके बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था।
मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करती थी और अभिलाषा पाटिल 47 साल की थीं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में दाखिल कराया गया था, जहां पर दिनों-दिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। कुछ दिनों तक संघर्ष करने के बाद आखिर वह ये जंग हार गईं। उनके पीछे उनकी मां और एक बेटा रह गया है।
उनकी मौत की खबर से उनके करीब दोस्त और फैंस काफी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने ‘ते अठ दिवस’, ‘बायको देता का बायको’, ‘परवास’ और ‘तुझा माझा अरेंज मैरेज’ जैसी कई मराठी फिल्मों और बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘छिछोरे’, ‘गुड न्यूज़’, ‘मलाल’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकीं है। उन्होंने डिज्नी हॉटस्टार के वेब शो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के दूसरे सीजन में भी काम किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------