नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Ban on International Flights : Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। DGCA ने कहा कि International Commercial Passenger Flights पर प्रतिबंध 31 जुलाई, 2021 तक लागू रहेगा। यह प्रतिबंध उन International cargo flights पर लागू नहीं होंगे जिन्हें DGCA ने उड़ान की अनुमति दी है। आदेश में यह भी कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुने हुए रूट्स पर International उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।
Ban on International Flights : कोरोना महामारी के कारण International यात्री उड़ानों को पहली बार मार्च 2020 में प्रतिबंधित किया गया था। घरेलू उड़ानें मई 2020 में फिर से शुरू हुईं लेकिन International यात्रा प्रतिबंधित रही क्योंकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोविड के मामले बड़ी संख्या में पाए जाते रहे। DGCA ने मार्च 2020 से International उड़ानों पर रोक को कई बार बढ़ाया है। बीते साल कोविड के चलते दुनिया अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को वापस घर लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन शुरू किया था। कोविड के new variants पाये जाने के चलते International यात्रा दुनिया भर में लगभग बंद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------