

नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Atishi and Saurabh Join Kejriwal Cabinet : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में नियुक्ति के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम उपराज्यपाल को भेजे हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह दावा किया। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें : Theft in Confectionery Shop : न्यू बेअंत नगर में कन्फेक्शनरी की दुकान के गल्ले पर चोरों ने किया हाथ साफ
Atishi and Saurabh Join Kejriwal Cabinet : दरअसल मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे हो गए हैं और इन दोनों के इस्तीफों के बाद कई विभाग खाली है। सूत्र बताते हैं कि फिलहाल मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट में नए मंत्री शामिल नहीं करने जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विधानसभा में वही बजट पेश करेंगे। इसके अलावा उन्हें गृह, जल और पीडब्ल्यू विभाग भी सौंपा गया है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय के अलावा सिसोदिया के 10 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




