
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : April Bank Holidays : अप्रैल महीने में बैंक कुल 15 दिन अलग-अलग राज्यों में बंद रहने वाले हैं। यह महीना कई बैंक छुट्टियों से भरा हुआ है। अप्रैल में ईद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, और अम्बेडकर जयंती जैसे कई त्योहार और वर्षगांठ हैं जिनके कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। अगर आपको भी बैंक जाकर कोई काम निपटाना है तो ये लिस्ट जरूर देख लें-
यह भी पढ़ें : Govt Jobs for Women : महिलाओं के लिए निकली बंपर सरकारी नाैकरियां, यहां देखें पूरा ब्याैरा
April Bank Holiday List 2023
- 1 अप्रैल 2023 – सालाना अकाउंट क्लोजिंग के कारण कुछ राज्यों को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे
- 2 अप्रैल: रविवार
- 4 अप्रैल 2023 – महावीर जयंती
- 5 अप्रैल 2023 – बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस
- 7 अप्रैल 2023 – गुड फ्राइडे
- 8 अप्रैल – दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल – रविवार
- 14 अप्रैल 2023 – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/ बोहाग बिहू/चेराओबा/बैसाखी/बैसाखी/बीजू महोत्सव/बिस्सू महोत्सव
- 15 अप्रैल 2023 – विशु/बंगाली नव वर्ष दिवस/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस
- 16 अप्रैल – रविवार
- 18 अप्रैल 2023 – शब-ए-कद्र
- 21 अप्रैल 2023 – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
- 22 अप्रैल 2023 – रमजान ईद (ईद-उल-फितर), दूसरा शनिवार
- 23 अप्रैल – रविवार
- 30 अप्रैल – रविवार
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











