नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Anti Romeo Squad will be formed in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ की तरह ‘ईव टीजिंग स्क्वाड’ बनने जा रहा है। इसका नाम ‘शिष्टाचार स्क्वाड’ होगा। दिल्ली के हर जिले में दो स्क्वाड बनाए जाएंगे। इसमें एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे। इसके साथ ही स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए हर एक स्क्वाड के साथ रहेगा। ईव टीजिंग स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे।
Anti Romeo Squad will be formed in Delhi स्क्वाड की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में होगी। स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे। स्क्वाड के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी चेकिंग करेंगे और पीड़ितों को शिकायत देने के लिए मोटिवेट करेंगे। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने यूपी में जो स्कवाड इसका इसका उद्देश्य राज्य भर में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ पर लगाम लगाने का था। इस स्क्वाड के तहत हर थाने में विशेष दस्ते बनाए गए। इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वाड में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------