नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज दिल्ली में फंसे 21 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से पटना, बिहार भेजा।
संजय सिंह ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि सांसद के तौर पर मुझे एक साल की फ्लाइट की जो राशि मिलती है उसका इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों को पटना भेजने में करूंगा। आज 21 लोग पटना जा रहे हैं, गुरुवार को 12 लोग जाएंगे। बहुत साथियों ने इसमें सहयोग किया है। गुरुवार को एक अलग विमान से 180 प्रवासी मजदूरों को पटना भेजेंगे।
AAP MP daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news from Patna in flight jalandhar news news from india news from punjab punjab news sent 21 migrant laborers weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport