नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और राजौरी गार्डन से पूर्व विधायक जरनैल सिंह का आज सुबह कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद जरनैल सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जरनैल सिंह के निधन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि, दिल्ली के पूर्व विधायक जरनैल सिंह के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
आप नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जरनैल सिंह के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि, दिल्ली विधानसभा में अपने पूर्व साथी जरनैल सिंह के निधन का समाचार हम सबके लिए दुखद है. 1984 के नरसंहार के पीड़ित परिवारों के न्याय के लिए लड़ने वाली एक बुलंद आवाज हमारे बीच से चली गई. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे.
जरनैल सिंह तात्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम पर जूता फेंककर चर्चा में आए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. इससे पहले भी जरनैल सिंह 1984 के दंगों का विरोध करने पर चर्चा में रहे थे.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------