अयोध्या (वीकैंड रिपोर्ट) : Strange Wedding : यहां 65 साल के दूल्हे ने 23 साल की दुल्हन से शादी की है। दूल्हे का नाम नकछेद यादव है और युवती का नाम नंदनी यादव है। नकछेद यादव ने बताया कि अकेलापन दूर करने के परिवार को खाना बनाने में समस्या हो रही थी, जिसकी वजह से हम ने दूसरी शादी की। नकछेद के परिवार में 6 शादीशुदा बेटियां हैं।
यह भी पढ़ें : Sex Racket in Punjab : पंजाब के इस शहर में महिलाएं नशा करके कर रहीं जिस्म का साैदा, इलाके के कारोबारी परेशान
Strange Wedding : दूल्हा बने नकछेद ने बताया कि उन्होंने अकेलापन दूर करने के लिए नंदिनी से शादी रचाई है। हाल ही में वह रांची गए थे। वहां पर इनकी मुलाकात नंदिनी से हुई। नंदिनी के स्वजनों की अनुमति से वह उसको लेकर बाराबंकी आए। रविवार को दोनों ने कामाख्या मंदिर में सात फेरे ले लिए। शादी में 50 के करीब बाराती और घराती भी शामिल हुए। इस शादी में दूल्हे ने जमकर डांस भी किया, फिलहाल यह शादी पूरे जिले में अब चर्चा का विषय बनी हुई है।