वृष राशि के जातकों का इस सप्ताह पूरा फोकस अपने करियर को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रहने वाला है। अपने नेतृत्व और निर्णय की क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। आप पर सौभाग्य की बरसात होगी। कारोबार में मनचाहे लाभ और विस्तार से आपके यश एवं कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी सरकारी निर्णय से आप राहत की सांस लेंगे। फैसला आपके पक्ष में आने से घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। अपने लव पार्टनर के बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी और उसके साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में नए अवसरों के द्वार खोलने वाला साबित होगा। आपका बॉस आपके कामकाज से प्रसन्न होकर आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। आपके मित्रगण और शुभचिंतक आपको समस्याओं से उबरने और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते हुए नजर आएंगे। स्वजनों से मिले समर्थन और कार्यों में मिलने वाले सकारात्मक परिणाम के चलते आपके भीतर उत्साह एवं पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। आपका जीवनसाथी आप पर अपना प्यार लुटाता हुआ नजर आएगा। इस सप्ताह लव अथवा लाइफ पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। लंबे समय से चली आ रही परेशानियों को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा आपकी सेहत भी आपके शारीरिक और मानसिक कष्ट का कारण बनेगी। किसी पुराने रोग के उभरने अथवा मौसमी बीमारी से पीड़ित होने की आशंका बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में किसी से उलझने की बजाय लोगों की बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा। व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति न होने के कारण मन खिन्न रहेगा। रिश्ते-नाते में मिठास बनी रहे इसके लिए आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण की आवश्यकता रहेगी। कठिन समय में आपका लव अथवा लाइफ पार्टनर मददगार साबित होगा।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह विगत हफ्ते के मुकाबले बेहतर बीतना चाहिए। आपके जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान धीरे-धीरे ही सही निकलता हुआ नजर आएगा। करियर और कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होती हुई नजर आएंगी। नौकरीपेशा लोग अपने टारगेट को समय से पूर्व पूरा करने में सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर द्वारा आपके कामकाज की तारीफ होगी। विभिन्न स्रोतों से आय होगी और संचित धन में वृद्धि होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आपका लव पार्टनर आप पर अपना पूरा प्यार लुटाता हुआ नजर आएगा। विवाहित लोगों के जीवन में संतति से जुड़ी समस्या दूर होगी। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
Weekly Horoscope 28 July to 3 August 2024
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायी साबित होगा। आपको किसी भी कार्य को करते समय लापरवाही बरतने से बचना चाहिए और कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी। अपने कागजी काम समय से निबटा ले अन्यथा उन्हें बेवजह की परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। घर में किसी महिला की सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है। आपको करियर के मोर्चें पर कारोबार में घाटा झेलना पड़ सकता है। अपने निजी रिश्ते में मधुरता और प्रेम-सौहार्द बनाए रखने के लिए किसी भी गलतफहमी को संवाद के जरिए सुलझाने का प्रयास करें। प्रेम-प्रसंग में उतावलेपन से बचें अन्यथा अपमान झेलना पड़ सकता है।
उपाय: भगवान प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
उपाय: भगवान प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने और मनचाही सफलता पाने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर अथवा कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद, लाभप्रद एवं नये संबंधों को बढ़ाने वाली साबित होगी। किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बनाए रखने के लिए आप अपनी तरफ से यथोचित प्रयास करेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा हैं। आपका कोई बड़ा मनोरथ पूरा हो सकता है। भूमि-भवन के क्रय की योजना साकार होगी और आप इसके जरिए बड़ा लाभ प्राप्त करेंगे। वरिष्ठ लोगों की पूरी कृपा बरसेगी। आपके द्वारा व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। किसी धार्मिक व्यक्ति के साथ सत्संग अथवा तीर्थ सेवन के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य को करते समय लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। आपकी भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है। आप जीवन से जुड़े कुछ बड़े फैसलों को लेने के संबंध में कन्फ्यूज रह सकते हैं। आप न तो खुद ही कुछ फैसले ले पाएंगे और न ही दूसरों की नेक सलाह को मानेंगे। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको बोलते समय खूब सावधानी बरतनी होगी। आपको यह समझना होगा कि आप कहते क्या हैं और लोगों तक पहुंचता क्या है।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। आपके लिए सप्ताह की शुरुआत काफी भाग दौड़ भरी रहने वाली है। आपको छोटे-छोटे काम को निबटाने के लिए आधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कोई भी छोटी या बड़ी डील करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें और उधार देने से बचें अन्यथा उसकी वापसी में दिक्कतें आ सकती हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। जीवन के कठिन समय में आपका लव अथवा लाइफ पार्टनर काफी मददगार साबित होगा।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आया है। आप बीते लंबे समय से चली आ रही कुछ समस्याओं का समाधान खोजने और करियर-कारोबार में मनचाही सफलता पाने में कामयाब हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों आप पर मेरहबान रहेंगे। जिससे आपके उत्साह और पराक्रम में वृद्धि होगी। कामकाजी महिलाओं के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी से उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। आपको अपने लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल पर भ्रमण करने का अवसर मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
Weekly Horoscope 28 July to 3 August 2024
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायी रहने वाला है। आपको अपने करियर और कारोबार में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हेगी। आपके सामने कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। खानपान पर विशेष ध्यान दें। कठिन समय में आपके मित्रगण एवं शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार और वाणी में नम्रता बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी। वाद-विवाद से बचने की आवश्यकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन शिवमहिम्नस्तोत्र का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन शिवमहिम्नस्तोत्र का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------