वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत में करियर या कारोबार के लिए किया गया प्रयास सफल होगा। यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा और कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी। इस दौरान आप अपने विरोधियों पर आसानी से विजय पा लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे थे, उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमे में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन शक्ति के स्वरूप की साधना-आराधना करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों का मन इस सप्ताह अपने सहयोगियों और शुभचिंतकों की मदद समय पर न मिल पाने के कारण उदास रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको न सिर्फ निजी जीवन में बल्कि कार्यक्षेत्र में अचानक से आई कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपको नीचा दिखाने के लिए आपके काम में अड़ंगे डाल सकते हैं। सीनियर भी आपके द्वारा किए गए प्रयास और परिश्रम को नजरंदाज कर सकते हैं। करियर और कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप सफलता न मिलने से आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। घर की मरम्मत या फिर किसी सुख-सुविधा से जुड़ी चीज के क्रय में जेब से ज्यादा पैसे खर्च हो जाने पर आपका बजट गड़बड़ा सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय : प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में इष्ट-मित्रों की मदद से सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पूर्व में किए गए किसी कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। ऐसे लोगों के हाथ कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। यदि आप विदेश में करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो इस दिशा में किए गए प्रयास में बड़ी सफलता मिल सकती है।
उपाय : प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ऐसे में आपके अपने आपका साथ दें या फिर भी न दें आप अपनी काबिलियत के दम पर सबके सामने अपना लोहा मनवाकर ही मानेंगे। इस सप्ताह आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। सत्ता सरकार से जुड़े लोगों को बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इन सभी सुखद संयोग के बीच आपको अपने व्यवहार पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा। सफलता के जोश में आप अभिमान और दूसरों का अपमान करने से बचें, अन्यथा आपके अपने शुभचिंतक आपसे छिटक सकते हैं। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने को मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्यनारायण की विधि-विधान से साधना करें।
Weekly Horoscope 20 November to 26 November 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा शुभ एवं लाभप्रद साबित होगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। जो नौकरीपेशा अपने नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे, उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। कामकाजी महिलाओं के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। करियर से जुड़ी मिली बड़ी सफलता आपका कार्यक्षेत्र और घर-परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ाएगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा ज्यादा ही भागदौड़ वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को दूर करने या फिर पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। आपके विरोधी आपके काम को बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं, लेकिन आप अपने शुभचिंतकों की मदद से उन्हें विफल करने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसे पाने के लिए थोड़ा अभी और इंतजार करना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। खासतौर पर उन्हें जो पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह अपनी बुद्धि और विवेक की मदद से अपने सभी कार्य को बेहतर और समय पर करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिसकी मदद से आपके द्वारा किसी भी क्षेत्र में किए गए प्रयास में मनचाही सफलता मिलेगी और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर से किसी कार्य विशेष के लिए शाबासी मिल सकती है। आपकी प्रतिभा को देखते हुए आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद भी मिल सकता है। यह सप्ताह राजनीति से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। पार्टी और समाज में उनका रुतबा बढ़ेगा। सत्ता-सरकार में उन्हें अहम पद मिल सकता है। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासाना करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने समय और धन दोनों का प्रबंधन करके चलना होगा। इस सप्ताह किसी भी जरूरी काम को कल पर टालने की भूल न करें, अन्यथा आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको बेवजह की बातों में उलझाने की साजिश रच सकते हैं, ऐसे में लोगों की छोटी-मोटी में उलझने की बजाय उसे नजरंदाज करें। साथ ही साथ अपनी योजनाओं का दूसरे के सामने खुलासा करने से बचें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। कॅरियर हो या फिर कारोबार, इस सप्ताह आपको पास के फायदे में दूर के नुकसान से बचना चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से किसी बड़े खर्च के आ जाने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयास को नजरंदाज किया जा सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद भी आपकी परेशनियों को बढ़ाएगा। पैतृक संपत्ति या फिर क्रय की गई भूमि से जुड़े मामले को निबटाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस सप्ताह समस्याओं का समाधान आपको खुद ही खोजना होगा चूंकि इष्ट-मित्रों और शुभचिंतकों का भी सहयोग कम मिल पाएगा।
उपाय : प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातक यदि इस सप्ताह अपनी बुद्धि और विवेक का सही प्रयोग करते हैं तो उन्हें अपने करियर और कारोबार में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है। यदि आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो कोई भी बड़ा सौदा या धन निवेश करते समय अपने इष्ट-मित्रों की सलाह जरूर लें और पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने ईगो को पीछे रखकर सभी के साथ मिलजुल कर कार्य करें। अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यदि आपको एक कदम पीछे करके यानि किसी की खुशामद भी करना पड़े तो करने से न चूकें और अवसर का पूरा लाभ उठाएं। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें।
Weekly Horoscope 20 November to 26 November 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन से जुड़ा कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले दस बार सोच-विचार जरूर करना चाहिए। किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचें, अन्यथा लाभ की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि आप किसी भूमि या भवन के क्रय का निर्णय लेने जा रहे हैं तो उससे संबंधित सभी कागजी कार्रवाई ठीक तरीके से कर लें और भूलकर भी बगैर ठीक से पढ़े किसी कागज में दस्तखत न करें। असमंजस की स्थिति या फिर कोई बड़े निर्णय को लेते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको अभी आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं का आदर करें।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।