Weekly Horoscope 14 to 20 May 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वालों के लिए इस सप्ताह किसी भी क्षेत्र में मनचाहा परिणाम पाने के लिए अपने धन और ऊर्जा का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा, अन्यथा उन्हें निराशा हाथ लग सकती है। सप्ताह की शुरुआत में छोटी-छोटी चीजों के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे। सप्ताह की शुरुआत में घर की मरम्मत आदि में जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। इस सप्ताह बेवजह चीजों पर खर्च करने से बचना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखते हुए मतभेद को मनभेद में बदलने से बचाना होगा।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य को साथ लिए है। इस सप्ताह आपकी कोई बड़ी मनोकामना या फिर लंबे समय से अटके काम को पूरा होने की पूरी संभावना बन रही है। सप्ताह की शुरुआत में ही संतान पक्ष से जुड़ी कोई शुभ समाचार आपकी खुशियों का बड़ा कारण बनेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत थे तो आपका प्रयास इस सप्ताह सफल हो जाएगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों की झोली में मनचाहे प्रमोशन का पुरस्कार गिर सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और सफलता के जोश या अभिमान में किसी का बात-व्यवहार के माध्यम से अपमान करने से बचें। इस बात की अनदेखी करने पर आपके अपने आप से छिटक सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। बाजार में अपनी साख को बनाएं रखने के लिए कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। यदि आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने या फिर किसी योजना में धन निवेश करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।
उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा दूर्वा चढ़ाकर करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बीते कुछ समय से चली आ रही बड़ी चिंताओं को दूर करने वाला होगा। सरकार से जुड़े मामलों का किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से हल निकलेगा। रोजी-रोजगार में आ रही अड़चनें दूर होंगी। जिन लोगों का स्वास्थ्य किन्हीं कारणों के चलते खराब चल रहा था उसमें खासा सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि बावजूद इसके आपको अपनी सेहत और दिनचर्या पर पूरा ध्यान देना होगा। सप्ताह का उत्तरार्ध कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत शुभ साबित होगा। इस दौरान मिलने वाली कोई बड़ी उपलब्धि कार्यक्षेत्र के साथ घर-परिवार में मान-सम्मान को बढ़ाने का बड़ा कारण बनेगी। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको कहीं से अच्छा आफर मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन शिव साधना करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है। पूरे सप्ताह उन्हें सौभाग्य का साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों का कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। उम्मीद से ज्यादा प्रमोशन मिल जाने से मन हर्षित रहेगा। कार्यक्षेत्र में जूनियर के साथ सीनियर भी पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। यदि आप विदेश में करियर या कारोबार को लेकर प्रयासरत हैं तो आपको इस संबंध में कोई शुभ सूचना मिल सकती है। पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों के लिए यह समय बहुत ज्यादा शुभ साबित होगा। आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करना चाह रहे थे तो इस सप्ताह ऐसा करने पर बात बन सकती है। और लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर मिलेंगे।
उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मीनारायण के मंत्रों का जप करें।