Today Horoscope for 4 September 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको ऑफिस में कुछ नये अधिकार दिए जा सकते हैं, जिसके कारण आपके शत्रु नाराज हो सकते हैं और वह आपका प्रमोशन रुकवाने की कोशिश कर सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपनी घर व बाहर कहीं भी किसी से बहसबाजी में नहीं उलझना है, नहीं तो आपको अकारण ही मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन आज आप अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित सकते हैं, उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो उन्हे बाहर के खान पीन से परहेज रखने को कहें।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। पारिवारिक बिजनेस मे जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आज आप सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज व्यापार में व्यस्तता के कारण आपका आपकी माताजी से वैचारिक मतभेद हो सकता है।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए होगा। व्यापार मे यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में आज आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन आनंदमय रहेगा।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप को निकटवर्ती व अन्य लोगों की भावनाओं को पहचानना होगा क्योंकि आज आपके मित्र भी आपको आपके शत्रु बने नजर आएंगे। व्यापार में भी आप यदि किसी डील को फाइनल करने जा रहे हैं, तो किसी के बहकावे में ना आएं। भविष्य में आप को कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके चारों का वातावरण खुशनुमा रहेगा, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। महिला सहकर्मी अथवा किसी महिला अधिकारी से आज आपको लाभ हो सकता है। यदि आपने किसी विदेशी कंपनी में काम करने का सोचा है, तो आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 29 August 2021 to 4 September 2021 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपके घर किसी शुभ कार्य पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपको परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। नए कार्य में वैधानिक और तकनीकी पर गंभीरता से विचार करने के बाद ही आपको सफलता मिलेगी, जो लोग नए व्यवसाय को करने की सोच रहे है, उनके लिए दिन उतम नहीं है। उन्हे कुछ समय के लिए टाल दें।
Today Horoscope for 4 September 2021
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। व्यवसाय मे पिछले कुछ समय से यदि कुछ समस्याएं चली आ रही थी,तो आज आप उनका समाधान खोजने में कामयाब रहेगे। आज आपको अपनी शान शौकत पर ज्यादा धन खर्च नहीं करना है।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपके ऊपर कोई पुराना का कर्जा है, तो आज आप उसे उतारने में सफल रहेंगे, जिसके बाद आप चैन की सांस लेंगे। विद्यार्थियों को पढाई मे एकाग्रता से जुटना होगा, तभी वह परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आज आपको सूचना मिल सकती हैं।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। यदि आप के भाई और बहन के विवाह में कोई रुकावट आ रही थी, तो वह आज किसी महापुरुष की मदद से दूर होगी, जिसके कारण परिवार में विवाह संबंधित चर्चा हो सकती है। सायंकाल के समय आज आपके घर आपका कोई पुराना मित्र रिश्तेदार आ सकता है, इसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके व्यापार के लिए उत्तम रहेगा। यदि आप अपने व्यापार में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए भी उत्तम रहेगा, लेकिन यदि आपने आज किसी से उधार लेने की सोची है, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा, इसलिए कुछ समय के लिए टाल दें। राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को कुछ नया करने का मौका मिलेगा।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। यदि आज आप बचत की योजनाओं में निवेश करेंगे, तो ही आप कुछ बचत कर पाएंगे अन्यथा आपको अपने खर्चों को नियंत्रण में करना होगा और अपनी आय को देखकर ही व्यय करना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा मे व्यतीत करेंगे।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------