Today Horoscope for 16 July 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
आज रोजी रोजगार के मामले में मेष राशि वालों को सफलता मिलने का योग है। किसी नई नौकरी के लिए किया जा रहा प्रयास भी शुभ फलदायी हो सकता है। व्यवसाय में हैं तो आज आपको किसी भी फैसले में जल्दबाजी से बचना होगा। अन्यथा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा आज आपके लिए सलाह है किआय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
वृष राशि के जातकों को आज व्यवसाय में लाभ मिलेगा। किसी नई योजना को आज आप पूरा भी कर सकते हैं। इसमें कोई पुराना मित्र आपके लिए मददगार साबित होगा। लेकिन इन सबके बीच आपके लिए सलाह यह है कि अपनी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। अन्यथा आपको बेवजह की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
आज मिथुन राशि के जातकों के आर्थिक दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। बात चाहे व्यवसाय की हो या फिर नौकरी की हो, हर जगह आपको तरक्की मिलेगी। आपके रुके हुए कार्य संपन्न होंगे। यूं समझिए सितारे मेहरबान हैं आज आपको अपनों का भी भरपूर प्यार और साथ मिलेगा। लेकिन आज कार्यालय में आपको अधीनस्थ कर्मचारियों से तनाव मिल सकता है।
यह भी पढ़े : Weekly Horoscope 11 July to 17 July 2021 – साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
कर्क राशि के जातकों को आज आर्थिक दिशा में सफलता मिलेगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगी। लेकिन सलाह है कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आज खान-पान में संयम बरतें। शाम ढलते ही ससुराल पक्ष से लाभ मिलने का भी योग बन रहा है।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
आज का दिन सिंह राशि के जातकों को जीविका की दिशा में सफलता दिलाएगा। अगर आज आप कहीं दूर की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो आपके प्रयास सफल होंगे। लेकिन आज आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन की बात करें तो आज पति-पत्नी का एक दूसरे प्रति प्रेम और विश्वास और भी अधिक सुदृढ़ होगा।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
आज कन्या राशि के जातकों को जहां व्यावसायिक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। वहीं उनके शत्रुओं की संख्या में भी आज इजाफा होगा। राजनीति में शामिल लोगों के लिए भी आज का दिन शुभ है। अधूरे प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए आज कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे।
तुला राशि / Horoscope for Libra
आज तुला राशि के जातकों को धन के मामले में विशेष लाभ होगा। यही नहीं कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए किये जा रहे प्रयासों में भी सफलता मिलने का योग है। संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा। किसी मूल्यवान वस्तु या फिर उपहार के मिलने की भी संभावना है। आज विरोधी चाहकर भी आपको परास्त नहीं कर पाएंगे।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
आज वृश्चिक राशि के जातकों के पराक्रम में वृद्धि होगी। आज आपका मनोबल बढ़ेगा। कारोबार में वृद्धि का योग है। इस दिशा में आपको नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। किसी रुकी हुई व्यावसायिक योजना को भी बल मिलेगा। ससुराल पक्ष से उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा। बच्चों के विवाह संबंधी निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचें।
Today Horoscope for 16 July 2021
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
आज धनु राशि के जातकों के शिक्षा प्रतियोगिता में चल रहे प्रयासों में सफलता मिलने का योग हैं। लेकिन सलाह है कि आज आप लेन-देन के कार्यों में सावधानी बरतें। इसके अलावा आज धन निवेश करते समय विशेष सावधानी बरतें। साथही उधार के लेन-देन से भी दूरी बनाए रखें।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
मकर राशि के जातकों के आज साहित्य और कला के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। दिन के दूसरे पहर में आज व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के अवसर भी सामने आएंगे। आज साझेदारों की मदद से कोई रुकी हुई डील भी फाइनल हो सकती है। आपके लिए आज सलाह है कि आप रुपए-पैसे के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
आज कुंभ राशि के जातकों के आर्थिक दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। इसके अलावा संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। कला संबंधी कार्य में हैं तो आज बेवजह की भागदौड़ लगी रहेगी। शाम के समय आज आपकी धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी। किसी की मदद से आज आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
मीन राशि के जातकों के लिए आज आय के नवीन स्रोत बनने का योग है। इससे मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के साथ यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी। इसके अलावा आज कोई नया रोजगार शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो शुरू कर दें, सफलता अवश्य मिलेगी।बड़े-बुजुर्गों की मदद से आज संपत्ति लाभ का भी योग है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------