पश्चिम बंगाल (वीकेंड रिपोर्ट) : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में शुक्रवार को एक दफ्तर में बम विस्फोट हुआ. बांकुड़ा में पहले फेज की वोटिंग आज होगी. टीएमसी धमाके के पीछे लेफ्ट और कांग्रेस का हाथ बता रही है. वहीं बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं कि बम बनाने के दौरान टीएमसी ऑफिस में विस्फोट हुआ. धमाके में तीन लोग घायल हो गए.
विस्फोट के बाद दो गुटों में झड़प भी हुई. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इंडियन सेकुलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं पर विस्फोट का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर दोनों गुटो में झड़प हुई. घटना में आईएसएफ के 4 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. घटना के बात इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
आज होगी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में आज से पहले चरण के चुनाव में वोटिंग होगी. आज बंगाल के पुरुलिया, झारग्राम, बांकुड़ा, मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर की 30 सीटों पर वोटिंग होगी. आईएसएफ इस बार कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
इससे पहले पुरुलिया के बंडोयान में गरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सागा सुपुरुदी गांव के बीच एक टाटा मैजिक कार में सड़क पर आग पकड़ ली. स्थानीय लोगों बताया कि किसी ने इलमें आग लगाई है. ये गाड़ी क्षेत्र में पोलिंग वर्कर्स को खाना पहुंचाकर लौट रही थी. पुलिस ड्राइवर को पूछताछ के लिए ले गई है. वहीं मौके पर केंद्रीय बल क्षेत्र में पहुंच गया.
चार-पांच लोगों ने कार मतदान कर्मचारियों को भोजन देकर लौट रही गाड़ी को रोका. अचानक देखा गया कि कार जल रही थी, जिसके बाद लोगों ने बंडावन थाने को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस और केंद्रीय बल के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------