दिल्ली(वीकैंड रिपोर्ट) Swati Maliwal case update: राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से मारपीट मामले में आरोपी विभव को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर अब पुलिस विभव को मुंबई ले गई है। पुलिस विभव से पूछताछ कर रही है पूछताछ के दौरान जल्द ही पड़े खुलासे भी हो सकते हैं।
इसके साथ ही बता दें की पुलिस पहले तो विभव फ़ोन के डाटा के रिकवरी में लगी हुई हैं। क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल का डेटा मिलने के बाद इस मामले में बड़ी सफलता मिल सकती हैं। यही वजह हो सकती है विभव को आज पुलिस मुंबई ले के जा रही है। विभव ने खुलासे करते हुए बोला की उसने अपना फ़ोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया हैं।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश), 323 (मारपीट करना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (शीलभंग की नीयत से हमला), 354B (महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला के शील हरण की कोशिश) लगाई है।
स्वाति के साथ हुई मारपीट मामले में को लेकर दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। बता दे की यह मारपीट स्वाति मालीवाल के साथ केरीवाल CM आवास में हुई थी यह बदसलूकी केजरीवाल के PA ने की थी। मामले में उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चिपियला ही एसआईटी का नेतृत्व करेंगी। अंजिता के अलावा SIT में तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनमें सिविल लाइन थाने के एसएचओ भी शामिल हैं। एसआईटी की टीम वक्त-वक्त पर अपनी रिपोर्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश करेगी।
पुलिस ने कल शाम को विभव को केजरीवाल के आवास पर लेकर गई थी, जहां पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट कराया। पुलिस विभव को उस ड्राइंग रूम में भी लेकर पहुंची, जहां मालीवाल से मारपीट का आरोप है। इससे पहले पुलिस ने रविवार को केजरीवाल के घर से सीसीटीवी DVR जब्त किया था। परन्तु ड्राइंग रूम की फुटेज गायब थी। स्वाति मालीवाल के मुताबिक, सबूतों को मिटाया गया है। बाकि पुलिस तेज़ी से इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------