अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Suicide in Lockup : अमृतसर के थाना D डिवीजन की हवालात में बंद एक युवक ने फंदा लगाकर Suicide कर लिया। इस युवक को पत्नी द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में हिरासत में लिया गया था। मृतक कटड़ा भाई सिंह निवासी दिलप्रीत सिंह (32) ने रात खाने के लिए दी सब्जी से दीवार पर Suicide Note लिखा और रात के समय ओड़ने को दी गई चादर से फंदा लगाकर Suicide कर लिया। इस मामले का पता चलते ही मृतक के परिजन भी थाने में पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के भाई रणदीप सिंह ने इस दौरान बताया कि 2 दिन पहले दिलप्रीत की पत्नी परमजीत कौर ने घर के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें : Fraud Case Against Restaurant Owner – जालंधर के मशहूर रेस्टोंरेंट के मालिक पर हुआ फ्रॉड का केस दर्ज
परमजीत का कोई Suicide Note बरामद नहीं हुआ। मजीठा रोड नेहरू कालोनी में रहने वाले ससुराल परिवार ने आरोप दिलप्रीत पर लगाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिलप्रीत को सोमवार को हिरासत में लिया। इसके बाद रात में सोने के लिए दी चादर और प्लास्टिक की बाल्टी के सहारे दिलप्रीत ने हवालात के दरवाजे के साथ लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की Magisterial Inquiry शुरु कर दी है। मौके पर पहुंची न्यायाधीश ने मृतक के परिवार के बयान दर्ज किए। शव को Civil Hospital भेज दिया गया है, जहां Medical Board Postmortem करेगा। दिलप्रीत ने पहले ही Suicide करने का मन बना लिया था।
Suicide in Lockup : रात में उसे खाने के लिए दी सब्जी से दिलप्रीत ने दीवार पर Suicide Note लिख अपने ससुराल वालों के कुछ सवाल पूछे, उसने ससुराल पक्ष पर Suicide के लिए आरोप लगाया साथ ही ससुराल पक्ष से एक नाम लिख पूछा कि उसकी पत्नी से युवक के क्या संबंध थे। भाई रणदीप सिंह ने बताया कि दिलप्रीत और परमजीत की शादी जनवरी 2019 में हुई थी। दिलप्रीत ने उसे विदेश भेजने के लिए PTE, IELTS और बीएड की पढ़ाई करवाई। परमजीत के बारे में उसे ऐसी जानकारी मिली जिससे दोनों के बीच दूरियां आ गईं। परमजीत के परिवार को भी इसकी जानकरी थी।
यह भी पढ़ें : Raid on Sai Overseas – साई ओवरसीज पर 24 घण्टे बाद भी रेड जारी, कटर से ताले तोड़ घुसी टीम
उन्होंने परमजीत को समझाने की जगह दिलप्रीत को धमकाना शुरु कर दिया। परमजीत के Suicide के बाद उसके भाई, पिता और रिश्तेदारों ने दिलप्रीत से मारपीट और घर पर भी तोड़फोड़ की। दिलप्रीत और परमजीत ने Suicide कर जान दे दी लेकिन अपने पीछे 2 साल के रमतबीर को छोड़ गए। उसे न तो 2 दिन पहले मां के Suicide की कुछ समझ है और न ही पिता के जान देने की। वह अपने माता-पिता को बुला रहा है। रणदीप ने बताया कि रहमतबीर को Wheat Allergy है, दोनों ने यह कदम उठाते हुए बेटे के भविष्य का भी नहीं सोचा। फ़िलहाल पुलिस ने शव को Postmortem के लिए भेजकर मामले की मजिस्ट्रीयल जांच शुरु कर दी गई।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------