फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट) : student committed suicide : बाबा फरीद संस्थाओं में अब तक की सबसे बड़ी वारदात हुई है। कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा ने हास्टल में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान अमनदीप काैर के रूप में हुई है। छात्रा फिरोजपुर जिले से संबंधित है।
student committed suicide : अमनदीप द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस माैके पर पहुंची। अमनदीप फरीदकोट के बाबा फरीद ला कालेज चतुर्थ वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।