अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Robbery in Bank at Amritsar : अमृतसर में एक और पंजाब नेशनल बैंक में लूट हो गई। 4 लुटेरों ने हथियारों के बल पर इस बैंक को लूटा है, जबकि उनका एक साथी बाहर था। कुछ दिन पहले ही बैंक में आग लग गई थी, जिसके चलते बैंक फंग्शनल नहीं था। बैंक में से सिर्फ 17 हजार रुपए ही लूटे जा सके।
यह भी पढ़ें : PNB Robbery Case Solved : पंजाब नेशनल बैंक लूट मामला सुलझा, CCTV की मदद से आरोपी पकड़े
Robbery in Bank at Amritsar : बैंक कर्मचारियों ने बताया की दोपहर 12.55 बजे कैशियर बैंक में मौजूद थी। चार लुटेरे, जिनके चहरे ढके हुए थे, सीधा ही कैशियर मनजीत कौर के पास आ गए। हथियार दिखा कर उन्होंने बैंक में जितना कैश था अब लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चारों लुटेरों के हाथों में पिस्टल थे। सभी दो मोटरसाइकिल पर बैंक पहुंचे। आग लगने के कारण बैंक का सीसीटीवी सिस्टम भी खराब हो चुका था। बैंक के पास पहले से गार्ड भी नहीं था, लेकिन लुटेरों की मूवमेंट बैंक के आसपास लगे कैमरों में कैद हो गई है।