There was a major accident with devotees going to Prayagraj and Ayodhya, 2 people died and others injured
फाजिल्का (वीकैंड रिपोर्ट) Road Accident in Mahakumbh – महाकुंभ में गए पंजाब के श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ी दुर्घटना होने की खबर सामने आई है। दरअसल, फाजिल्का से प्रयागराज और अयोध्या जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे के दौरान वाहन में मौजूद श्रद्धालु राज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले टेंपो-ट्रैवल में सवार करीब 14 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या मंदिर पहुंचे थे। यहां से लौटते समय एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में टेम्पो-ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
हालांकि बताया जा रहा है कि इस वाहन में सवार करीब 10 लोग फाजिल्का के रहने वाले थे, जिनमें नई आबादी, बादल कॉलोनी और नेहरू नगर शामिल हैं। जबकि बाकी लोग श्री मुक्तसर साहिब के निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई तथा अन्य लोग घायल भी हुए। वाहन में कुल 14 लोग सवार थे।
हादसे में तर्कशील सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी पक्का चिश्ती तहसील फाजिल्का और हरदयाल चंद पुत्र रामरखा निवासी फाजिल्का की मौके पर ही मौत हो गई। 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के घरों को सूचित कर दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------