फरीदबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Rap in Hospital at Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 7वीं कक्षा की छात्रा से Hospital में रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित छात्रा Hospital में अपने पिता का Dialysis कराने आई थी. हैरानी की बात यह है कि पूरे Hospital में सैकड़ों CCTV camera लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी इस वारदात को रोक नहीं पाया. आरोपी Housekeeping Supervisor की पहचान हनुमान नगर भारत कॉलोनी निवासी राजकिशोर पुत्र डालचंद के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आधे घंटे बाद जान से मारने की दी धमकी :-
Rap in Hospital at Faridabad : पीड़ित छात्रा शनिवार सुबह करीब 11 बजे अपने पिता का Dialysis कराने Sector-16 स्थित एक Private Hospital गई थी. Dialysis शुरू होने के करीब 2 घंटे बाद लड़की थर्ड फ्लोर पर बने Washroom गई थी. जब वह Washroom से बाहर निकली तो वहां Housekeeping Supervisor राजकिशोर खड़ा था. उसने लड़की से कहा कि तुम मेरे साथ आओ कुछ काम है. लड़की का हाथ पकड़कर आरोपी Waiting Room के साथ सीढ़ियों से होते हुए Hospital के बेसेंट में ले गया. वहां सीढ़ियों के नीचे ले जाकर बलात्कार किया. करीब आधे घंटे बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया. पीड़ित लड़की किसी तरह ऊपर फ्लोर पर पहुंची और एक महिला कर्मचारी को पूरी घटना बताई. उस महिला ने Dialysis महिला Staff को बताया. पीड़ित लड़की का कहना है कि लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.
पिता का Dialysis कराने के बाद लड़की जब घर पहुंची तो वह बहुत घबराई हुई थी. उसकी भाभी ने जब घबराहट का कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई. भाभी ने इस बारे में परिजनों को जानकारी दी. परिजन लड़की को लेकर Sector-16 महिला थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और देर शाम आरोपी राजकिशोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने देर रात Hospital Workers से पूछताछ और CCTV Footage की जांच पड़ताल कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------