Punjab Police recommended 2 call centers: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं की पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। बता दें की पुलिस ने मोहाली में बड़े साइबर क्राइम रैकेट का भंडा फोड़ा हैं। पंजाब पुलिस ने यह पर्दाफास सिर्फ 24 घाटों में किया हैं। 2 कॉल सेंट्रो से 155 कर्मचारियों को गिरफ्त में ले लिया गया हैं। आइए बताते है की ये कैसे लोगो के साथ ठगी मारते थे।
पुलिस के मुताबिक, बता दें की यह दोनों कॉल सेंटर फौरन के लोंगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। कस्टमर केयर के नाम पर फ़ोन करते थे और लिंक मांग कर लाखो रुपए ठग लेते थे। किसी से ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट के जरिये ठगी करते थे।
बता दें की इस कॉल सेंटर में सबसे ज्यादा कर्मचारी गुजराती हैं। पुलिस ने रेड करके 155 कर्मचारियों को राउंडअप कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोंगो में 18 पुलिस के हिरासत में है और 137 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। पुलिस ने मोहाली के राज्य साइबर सेल थाने में मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है।
पंजाब पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वी. नीरज ADGP स्टेट साइबर क्राइम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम डिवीज़न ने 2 फर्जी कॉल सेंट्रो का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने ये भी बताया की फेज- 7 और फेज-8 बी से संचालित दोनों काल सेंटर दूसरे देशों में रहने वाले लोगों को कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए रखरखाव सेवाएं प्रदान करता था। उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा रहा था ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------