जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Police Raid at Hotel Best Western : जालंधर कमिश्नरेट की थाना न्यू बारादरी पुलिस ने BSF Chowk के निकट स्थित Best Western Hotel से देर रात लाखों की नकदी के साथ 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से करीब 10 लाख की नकदी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने Gambling Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Firing in School at J&K – श्रीनगर में स्कूल पर आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, दो शिक्षकों की हुई मौत
Police Raid at Hotel Best Western : आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र भारत भूषण, अमृत पाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह, जगजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह, राजेश कुमार पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपी गगनदीप पुत्र रूपलाल व अविनाश सिंह पुत्र मोहन सिंह की तलाश जारी है। SHO Ravindra Kumar ने जानकारी देते हुए बताया की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी की बेस्ट वेस्टर्न होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर दबिश देकर चार लोगों को काबू कर लिया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।