श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in School at J&K : जम्मू-कश्मीर श्रीनगर के सफाकदल इलाके में Government Boys Higher Secondary School के अंदर घुसकर आतंकियों ने 2 शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार इनकी पहचान स्कूल की Principal Sukhwinder Kaur और शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : Accident in Jalandhar – जालंधर में भयानक हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार दो की हुई मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
Firing in School at J&K : इन हमलों में 3 नागरिकों की मौत हो गई थी। पहला हमला एक Pharmacy Dealer के ऊपर किया गया, दूसरा हमला श्रीनगर के मदीन साहिब में एक Street Hawker पर आतंकियों ने गोलियों बरसा दीं। तीसरा हमला बांदीपोरा जिला में हुआ, यहां आतंकियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।