Patiala Jail video Of Prisoner Goes Viral On Social Media
सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जेल के दो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट व करीब 15 मुलाजिमों पर आरोप
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट): सेंट्रल जेल प्रशासन एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जेल के कैदी को पीटकर उससे पैसे मांगने का मामला सामने आया है। कैदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जेल के दो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट व करीब 15 मुलाजिमों पर आरोप लगाया है। जेल सुपरिंटेंडेंट सुरिंदर खन्ना ने कहा कि कैदी का मेडिकल करवा लिया गया है। बयान लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
कैदी दीपक शर्मा निवासी चंडीगढ़ नशे की तस्करी के मामले में पटियाला की जेल में चार साल की सजा काट रहा है। दीपक शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जेल के दो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पर आरोप लगाए कि यह दोनों अधिकारी अपने करीब 15 मुलाजिमों के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे उसके पास आए और उसे पीटने लगे। इस दौरान दो-तीन बार कैदी ने भागने की कोशिश की लेकिन इन मुलाजिमों ने उसे पकड़ा और दोबारा पीटने लगे।
आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने उससे पैसे की मांग की। साथ ही उसे धमकी दी कि अगर पैसे नहीं देगा तो उसे और तंग किया जाएगा। खाना बनाने में उसकी ड्यूटी लगा देंगे या फिर उसे अलग बंद करा दिया जाएगा। कैदी ने वीडियो में कपड़े उतार कर अपने साथ हुई मारपीट के निशान दिखाए। जेल सुपरिंटेंडेंट सुरिंदर खन्ना ने कहा कि कैदी का सरकारी राजिंदरा अस्पताल से मेडिकल करवा लिया गया है। जल्द ही उसके बयान लेकर कानून के मुताबिक जो कार्रवाई होगी, की जाएगी। फिलहाल इस मामले बारे में उन्होंने और कुछ कहने से इनकार कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------